कोरोना वैक्सीन कब? मोदी बोले- देश में तीन पर ट्रायल जारी, बड़े पैमाने पर होगा प्रोडक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लालकिले की प्राचीर से कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वक्त देश में तीन वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, जैसे ही वैज्ञानिकों की ओर से इसे मंजूरी दी जाती है. तब बड़े पैमाने पर इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा.


अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जब भी कोरोना की बात होती है, तो हर किसी के मन में सवाल होता है कि वैक्सीन कब तैयार होगी. देश के हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा ऋषि-मुनि की तरह है, जो लैब में कड़ी तपस्या कर रहे हैं. पीएम मोदी बोले कि भारत में एक-दो नहीं, बल्कि तीन वैक्सीन अलग-अलग चरण में हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि वैज्ञानिकों से जब हरी झंडी मिल जाएगी, तो बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन होगा. उसकी तैयारियां कर ली गई हैं, साथ ही वैक्सीन को कम से कम वक्त में देश के लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए इसका खाका तैयार है.


आपको बता दें कि भारत बायोटेक की अगुवाई में देश के कुल 12 सेंटर पर कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी तक पहला ट्रायल पूरा हो गया है और सितंबर की शुरुआत में दूसरा फेज़ शुरू होने के आसार हैं.


दिल्ली-पटना-चेन्नई समेत कई स्थानों में सैकड़ों कैंडिडेट सामने आए, जिनपर वैक्सीन का ट्रायल किया गया. इसी के साथ सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से ट्रायल के बाद वैक्सीन के प्रोडक्शन पर भी काम किया जा रहा है. गौरतलब है कि रूस ने बीते दिनों ही कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया, हालांकि अभी उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में रूस की वैक्सीन को लेकर दुनिया दुविधा में है.


इस वक्त अमेरिका, इजरायल, ब्रिटेन, चीन, रूस और भारत जैसे बड़े देश कई वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते कई दिनों में वैक्सीन बनाने को लेकर बैठकें की हैं और इसकी गतिविधि पर नजर बनाई है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए