कॉसमॉस मॉल के सामने लड़का-लड़की के बीच जमकर लात-घूंसे चले, काफी देर ड्रामा चला; बीच सड़क पर एक-दूसरे को अपशब्द कहते रहे

नानाखेड़ा क्षेत्र में सोमवार शाम को कॉसमॉस मॉल के बाहर लड़का-लड़की के बीच झगड़ा हो गया और लात-घूंसे चल गए। 8 से 10 लड़के-लड़कियां यहां एक साथ थे। इनमें एक लड़की और लड़के के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। फिर मारपीट शुरू हो गई। साथी लड़के-लड़कियों ने उन्हें छुड़ाया और समझाते रहे। लेकिन दोनों दो बार भिड़ गए। 15 मिनट तक सड़क पर ड्रामा चलता रहा।


नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले लड़के को थाने ले गई। नानाखेड़ा क्षेत्र में इन दिनों रोज लड़के-लड़कियों का इसी तरह मजमा लगता है और यहां रेस्टोरेंट और चाय की चुस्की के बहाने वे इकट्‌ठा होते हैं, इनमें अधिकांश नाबालिग हैं और किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। इधर, नानाखेड़ा पुलिस ने कहा कि लड़के-लड़की के परिजनों को बुलवाकर घटना के बारे में अवगत कराया गया।


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर