पानी की जगह टैंकर में शराब भरकर ले जा रहा था तस्कर, पुलिस ने पकड़ा तो ट्रैक्टर से छलांंग लगाई, जवानों ने पीछाकर दबोचा

देपालपुर पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को हिरासत में लिया है, जाे टैंकर में शराब भरकर सप्लाई करता था। पुलिस ने इनके पास से शराब समेत 8 लाख 80 हजार का माल जब्त किया है। आरोपी धार जिले के सादलपुर का रहने वाला है। गिरफ्त में आए आराेपी से पुलिस ने टैंकर के बारे में जानकारी चाही तो उसने ट्रैक्टर से छलांग लगा दी। पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ा। वहीं, उसके दो साथ फरार हो गए हैं।


देपालपुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि धार जिले के सादलपुर से एक पानी का टैंकर देपालपुर आने वाला है। टैंकर में पानी की जगह शराब भरी है। इस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई। ग्राम खजराया स्थित पेट्रोल पंप के पहले मेन रोड पर टीम को बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर रैकी करते हुए दो बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रोका तो ये बाइक छोड़कर भाग निकले। इस दौरान पुलिस को एक टैंकर आते हुए दिखाई दिया।


पुलिस ने ट्रैक्टर को रोककर ड्राइवर का नाम पूछा तो उसने रामचंदर पिता अमरसिंह पटेल निवासी ग्राम जोहवदा सादलपुर का होना बताया। उससे जब टैंकर के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि इसमें पानी भरा हुआ है। पुलिस ने जैसे ही ट्रैक्टर के साथ लगे टैंकर को चेक करने की कोशिश की, ड्राइवर ने कूदकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। टीम ने टैंकर से 3 लाख 14 हजार 300 रुपए कीमत की 80 पेटी देशी प्लेन और मसाला जब्त किया।


पुलिस ने शराब, ट्रैक्टर और बाइक सहित 8 लाख 79 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया। बाइक से भागे बदमाशों ने नाम गिरफ्त में आए रामचंदर ने राहुल परमार निवासी हीरानगर सादलपुर और दूसरा हर्षवर्धन मिश्रा निवासी सादलपुर का होना बताया है। आरोपी रामचंदर सादलपुर थाने का सूचीबद्ध बदमाश है। उस पर 11 अपराध बलात्कार, छेड़छाड़, चोरी, अवैध वसूली, अवैध हथियार और शराब के सादलपुर, कोतवाली और सनावद थाने में केस दर्ज हैं।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए