राजधानी में सोमवार को कोरोना के 107 नए संक्रमित मिले। राजधानी में 24 घंटे में छह मौतें हुई हैं। वहीं एक चपरासी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर हमीदिया आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। कॉलेज में 5 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ऐसे में सुबह से एडमिशन के अभ्यर्थी आ रहे थे, जिन्हें दूसरे सरकारी कॉलेजों में जाकर एडमिशन के लिए वेरिफिकेशन कराने को कहा गया है। यूजी एडमिशन का पहला राउंड चल रहा है।
इधर, अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार पहुंच गई है। मंगलवार को 107 नए केस के साथ संक्रमित 8009 हो गए। वहीं, 24 घंटे में 6 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। अब तक 5455 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार के नीचे गिरकर 1994 पर आई है।
एक चपरासी के पॉजिटिव आने के बाद हमीदिया आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज को जिला प्रशासन ने सील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, चपरासी ने सोमवार को प्राचार्य पीके जैन की प्रोफेसरों के साथ हुई स्टाफ मीटिंग के दस्तावेजों पर साइन कराए थे। इस दौरान वह हरेक प्रोफेसर के संपर्क में आया था। इसी दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट आने के बाद प्रोफेसर्स को भी क्वारैंटाइन रहने के लिए कहा गया है।
जिला प्रशासन को देने पर चपरासी से पूछा गया कि वह कितने लोगों के संपर्क में आया है, तो उसने स्टाफ मीटिंग की पूरी जानकारी दे दी। इसके बाद जिला प्रशासन ने कालेज को सील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यहां पर यूजी में प्रवेश लेने के लिए काउंसलिंग चल रहा है, जिसमें विद्यार्थियों को 21 अगस्त तक अपना सत्यापन करना है।
मंगलवार को भोपाल में कोरोना की रफ्तार अन्य दिनों के मुकाबले मामूली कमी रही। कोरोना के 107 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इसमें प्लेटफॉर्म नंबर छह की पास गौरव होटल 10 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। आरएएफ से 4 जवान, बिजली कंपनी के एमडी ऑफिस एक कर्मचारी, टीबी अस्पताल से एक कर्मचारी, जीएमसी से एक, एम्स से एक, ईदगाह हिल्स से एक ही परिवार के चार सदस्य, बिजली कॉलोनी गोविंदपुरा से दो, भोलेनाथ कालोनी से एक ही परिवार के दो सदस्य, लालघाटी से एक ही परिवार के दो और इब्राहिमपुरा से चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।