बीते दो दिनों की सुस्ती के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुुरुआत हुई लेकिन कारोबार के अंत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 433 अंक की गिरावट के साथ 37,877.34 अंक पर बंद हुआ. ये लगातार तीसरा दिन है जब सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुआ है. अगर निफ्टी की बात करें तो 122 अंक की गिरावट के साथ 11,180 अंक के नीचे रहा.
कारोबार के दौरान बैंकिंग शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट रही. बीएसई इंडेक्स पर एक्सिस बैंक टॉप लूजर साबित हुआ. बैंक के शेयर में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट रही जबकि एसबीआई के शेयर भी 2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर बंद हुए. एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही.
कारोबार के शुरू होने पर रिलायंस के शेयर में करीब 2 फीसदी तक की बढ़त थी लेकिन अंत में यह लाल निशान पर बंद हुआ. अंत में शेयर भाव 2114.10 अंक पर रहा.
घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 4,648.13 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. मुख्य रूप से आमदनी घटने की वजह से कंपनी घाटे में आ गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 714.03 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था.