तंत्र-मंत्र से रुपए दोगुना करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार, युवक से कहा था- 8 लाख दे दो, 80 लाख रुपए लौटाऊंगा

किशनगंज पुलिस ने रुपए दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लोगों से ठगी करने के लिए अपना नाम भी बदल लिया था। उसने फर्जी नाम से आधार कार्ड भी बनावा लिया था। ठग ने युवक को तंत्र-मंत्र के जरिए 8 लाख के 80 लाख रुपए करने का झांसा दिया था। बाद में एक लाख के 8 लाख देने का कहते हुए लाख रुपए ठग लिए थे। आरोपी के खिलाफ भिलाई छत्तीसगढ़ में भी धोखाधड़ी और चेक बाउंस का केस दर्ज है।


किशनगंज पुलिस के अनुसार 29 जुलाई को अर्जुन पिता सुभाष चन्द्र हनोतिया निवासी बीनजाना देवास ने मोहम्मद अजीज खान के खिलाफ शिकायत की थी। फरियादी ने बताया था कि अजीज ने तंत्र-मंत्र के जरिए रुपए 10 गुना करने का कहते हुए झांसे में लिया था। उसने कहा था कि 8 लाख रुपए दे दो, उसके बादले 80 लाख रुपए दूंगा। इस पर मैंने उसे इतने रुपयों की व्यवस्था नहीं हो पाने की बात कही थी।


इस पर उसने कुछ दिन बाद फिर से फाेन कर कहा कि 1 लाख की व्यवस्था कर लो। मैं 1 लाख के 8 लाख रुपए कर दूंगा। उसकी बातों में आकर फरियादी ने दोस्त राधेश्याम और मलखान से रुपए उधार लेकर मोहम्मद अजीज को दे दिए। अजीज ने कहा की अभी सही समय नहीं है। सही समय आने पर आपको 8 लाख रुपए दूंगा। इसके बाद हम उसके घर के चक्कर लगाते रहे और हमेशा हमसे बचता रहा। इसी दौरान हमें पता चला कि मोहम्मद अजीज का असली नाम पुट्टन सलगुनन सतीश है। उसने अवैध रूप से कमाई करने के लिए अपना नाम बदल लिया है।


इस पर युवक को खुद के साथ ठगी का एहसास हुआ तो वह थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अजीज खान उर्फ कुट्टन सलगुनन सतीष पिता केके सलगुनन निवासी रायल रेसीडेन्सी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अवैध कमाई के लिए अपना नाम बदल लिया था। उसने मोहम्मद अजीज नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था। वह तंत्र-मंत्र जानने का कहकर लोगों को ठगता था। आरोपी के खिलाफ जामुल भिलाई में चैक बाउंस का वारंट और छावनी भिलाई में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए