दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफ़नाम दायर कर यूजीसी दिशानिर्देशों के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों में अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने और मूल्यांकन कराने के लिए प्रतिबंध से छूट की बात कही है.
इससे इस बात का अंदाज़ा भी लगाया जा रहा है कि संभव है कि सितंबर महीने से कॉलेज दोबारा से खुल जाएं. फिलहाल भारत में अनलॉक 3 के तहत जारी नई गाइडलाइन्स में 31 अगस्त तक स्कूल-कॉलेज खुलने पर प्रतिबंध है.
दरअसल, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में छात्रों और शिक्षाविदों की मांग है कि परीक्षाएं कराए बिना ही अंतीम वर्ष में पढ़ाई कर रहे ग्रेजुएशन के छात्रों को उनके असाइनमेंट्स और सेमेस्टर के परिणामों से आधार पर आगे बढ़ा दिया जाए लेकिन यूजीसी चाहता है कि परीक्षाएं हों.
यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है जिसे 18 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.