वे ऑफ बंगल में हलचल; मध्य प्रदेश में 4 अगस्त के बाद पानी गिर सकता है, 14 जिलों में यलो अलर्ट

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार दोपहर बाद बारिश की बौछारों से मौसम में ठंडक घुल गई। इससे गर्मी के कारण लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि पूरे भोपाल में बारिश नहीं हुई, केवल बादल ही छाए रहे। यह बौछारें गर्मी और उमस के चलते लोकल सिस्टम बनने के कारण हुई। मौसम विभाग के अनुसार वे ऑफ बंगाल में हलचल हो रही है, लेकिन ट्रफ लाइन अब भी ऊपरी हिस्से से मणिपुर और मिजोरम की तरफ जा रही है। इसी के कारण प्रदेश में पानी नहीं गिर पा रहा है। इसके 4 अगस्त तक नीचे आने की उम्मीद है, उसके बाद ही भोपाल समेत प्रदेश भर में बारिश शुरू हो सकेगी। अगामी तीन-चार दिन इसी तरह गर्मी और उमस बढ़ने से लोकल सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।


इधर, मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, आगर, शिवपुरी, रतलाम, दतिया, छतरपुर, उज्जैन, बुरहानपुर, अनूपपुर, मंदसौर, उमरिया, डिंडोरी, देवास और ग्वालियर में कहीं-कहीं पानी गिर सकता हैं। इसके अलावा होशंगाबाद, उज्जैन, भोपाल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभागों में कुछ स्थानों और कुछ जगह कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक हो सकती है।


बीते चौबीस घंटों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश इटारसी में 90 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा गुना में 15.5 मिमी, उमरिया में 31.4 मिमी और सीधी में 5.2 मिमी पानी गिरा।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए