किसानों की खरीफ की फसलें सोयाबीन और उड़द पीली पड़ जाने और अति वर्षा के कारण उनमें फलियां नहीं लग पाने की स्थिति को उजागर करते हुए क्षेत्र के सभी किसानों को राहत राशि क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन पत्र तहसीलदार आशुतोष शर्मा को सौंपा। शासन-प्रशासन से नहीं मिल रहा लाभ: कांग्रेसी नेताओं द्वारा नारे लगाते हुए सौंपे गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि छोटा किसान भुखमरी का शिकार होने के लिए मजबूर है। शासन प्रशासन से अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव पंडित घनश्याम तिवारी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हसरुद्दीन खान, ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष बृजेश तिवारी एवं संतोष पंच रतन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह दांगी, पूर्व विधायक पानबाई पंथी, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य सुभाष बोहत, रानी रामप्रसाद अहिरवार आदि कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। पूर्व विधायक ने बारिश में भीगते हुए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: ग्यारसपुर| अतिवृष्टि से बर्बाद हुई सोयाबीन और उड़द के फसलों के उचित मुआवजे की मांग को लेकर गंजबासौदा-ग्यारसपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान और पूर्व विधायक बारिश में भीगते हुए रेस्ट हाउस से तहसील प्रांगण तक पहुंचे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ज्ञापन ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि किसानों की सोयाबीन, उड़द और मूंग की फसल बर्बाद हो गई। ऐसी स्थिति में बर्बाद फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए एवं नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक ने सौंपा ज्ञापन
हैदरगढ़| किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को क्षेत्रीय पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता निशंक कुमार जैन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ग्यारसपुर तहसीलदार संजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व विधायक ने मांग की है कि रबी सीजन में कोरोना के प्रकोप से परेशान किसानों ने जैसे.तैसे उबरकर खरीफ फसल की बोवनी की थी लेकिन सोयाबीन और उड़द की फसल बारिश के कारण पकने का समय आया तो कीट बीमारी का प्रकोप फसलों पर छा गया है।