राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश में मानसून अब विदाई के रास्ते पर खड़ा है, इसके बावजूद उमस और गर्मी बरकरार है। शनिवार को दिनभर उमस और गर्मी के बाद शाम को लोकल सिस्टम की वजह से अच्छी बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ गिरे पानी ने लोगों को उमस से राहत दिलाई। इससे पहले सोमवार को राजधानी में पानी गिरा था।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि आज लोकल सिस्टम की वजह से बारिश हुई है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम भी अभी मध्य प्रदेश में काम कर रहा है। हालांकि, शहर के कुछ इलाकों में केवल बौछारें ही पड़ीं, लेकिन अयोध्या नगर से लेकर एमपी नगर तक तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। जिसने लोगों को काफी राहत मिली। भोपाल में अब तक 1185.5 मिलीमीटर पानी गिर चुका है, जो सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा है। यहां पर सामान्य बारिश 923.8 मिमी है।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश की बात करें तो इस बार अब तक 926 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 2% ज्यादा है। वैसे इस बार मौसम विभाग का कोटा 940 मिलीमीटर बारिश का है। अब तक हो चुकी बारिश इसके काफी नजदीक है।