धनिया के भाव आसमान पर:बारिश से धनिया खराब, इसलिए 300 रु. किलो बिक रहा, गांव से आना बंद

शहर में हरे धनिया के भाव आसमान छूं रहे हैं। हरा धनिया भी सब्जी ठेलों पर 300 रुपए किलो के भाव पर मिल रहा है। बारिश के कारण धनिया खराब हो गया है इसलिए भाव में तेजी आई है। यह तेजी आगे भी जारी रहेगी। सब्जी मंडी में आम दिनों के मुकाबले धनिए की 20 फीसदी आवक ही रही। इससे मंडी में थोक में 150 से 160 रुपए प्रति किलो के भाव से धनिया बिका। वहीं बाजार की फुटकर दुकानों पर यह 300 प्रति किलो बिका। सब्जी मंडी के थोक विक्रेता मनोज पोरिया का कहना है कि बारिश में लोकल का धनिया खराब हो गया है। इसलिए बाहर से धनिया आ रहा है। इससे मंडी में आवक 10 से 20 फीसदी ही रह गई है ।आसपास के गांव से मंडी में धनिया आना अब बंद हो गया है।


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए