शहर में हरे धनिया के भाव आसमान छूं रहे हैं। हरा धनिया भी सब्जी ठेलों पर 300 रुपए किलो के भाव पर मिल रहा है। बारिश के कारण धनिया खराब हो गया है इसलिए भाव में तेजी आई है। यह तेजी आगे भी जारी रहेगी। सब्जी मंडी में आम दिनों के मुकाबले धनिए की 20 फीसदी आवक ही रही। इससे मंडी में थोक में 150 से 160 रुपए प्रति किलो के भाव से धनिया बिका। वहीं बाजार की फुटकर दुकानों पर यह 300 प्रति किलो बिका। सब्जी मंडी के थोक विक्रेता मनोज पोरिया का कहना है कि बारिश में लोकल का धनिया खराब हो गया है। इसलिए बाहर से धनिया आ रहा है। इससे मंडी में आवक 10 से 20 फीसदी ही रह गई है ।आसपास के गांव से मंडी में धनिया आना अब बंद हो गया है।