एक्पायरी डेट के खाद्य और कॉस्मेटिक सामानों की नई पेकिंग कर हो रहा था कारोबार

शहर में पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम की सूचना पर शुक्रवार को खाद्य और कॉस्मेटिक सामान में मिलावटखोरी का बड़ा कारोबार उजागर हुआ। यहां एक्सपायरी डेट खत्म होने पर उपयोग रहित सामान को सस्ते दामों में खरीदने के बाद फिर से ब्रांडेड कंपनियों के नए पैकिंग में भरकर हॉस्पिटल की कैंटीन व बाजार में व्यापारियों को बेचा जा रहा था। पुलिस ने रसद विभाग और मेडिकल विभाग की टीमों के साथ मिलावटखोरों के गैंग पर शिकंजा कसने के लिए दिनभर में करीब दो दर्जन जगहों पर छापामारी की। जहां एक दो जगहों से भारी मात्रा में मिलावटी खाद्य सामग्री बरामद की। यह कार्रवाई एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के नेतृत्व में की गई।


एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि जयपुर शहर और प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक्सपायरी डेट के खाद्य सामग्री और कॉस्मेटिक आइटमों को कंपनी के रैपर से छेड़छाड़ कर असली और ताजा सामग्री के रुप में फर्जी मैन्यूफेक्चरिंग तारीख लिखकर पैकिंग किया जा रहा है। इसके बाद इस खराब हो चुके माल को महंगे दामों में बाजार में बेचा जा रहा है।


पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्वालियर निवासी गिर्राज बंसल और उसके साथियों द्वारा संचालित कंपनी ओम श्री शुभ लाभ एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर के जरिए आटा, मैदा, दाल और अन्य खाद्य सामग्री के व्यापार की आड़ में नामी ब्रांडों के एक्सपायरी डेट के विभिन्न उत्पाद जिनमें टमाटर सॉस, ड्राईफ्रूट्स, मैगी मसाला, कोकोनट ऑयल, फ्रोजन मटर, स्वीट कॉर्न, दाल, आटा, सूजी, मुनक्का, मिर्च पाउटर व अन्य सामग्री को हॉस्पिटल की कैंटीन, बाजार में व्यापारियों को बेचा जा रहा था। इसके लि एमबीबीएस डिग्री धारक मार्केंटिक एक्सपर्ट को रखा गया था। उनकी मदद से यह माल नई पेकिंग में तैयार कर बेचा जा रहा था।


तब मुखबिर की सूचना पर भांकरोटा स्थित एक फैक्ट्री पर छापेमारी की। वहां फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें मानसरोवर इलाके के मांग्यावास में फैक्ट्री चलाने वाले व्यक्ति से माल खरीदना बताया। तब टीम ने मांग्यावास स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा। इस तरह 24 जगहों पर फैक्ट्री और गोदामों पर छापामारी की। जहां से करीब 800 कट्‌टे मिलावटी आटा, पतंजलि ब्रांड के टमाटर सॉस की 900 कार्टन जब्त किए। इनमें 10 हजार से ज्यादा बोतलें भरी हुई थी। इसके अलावा गो नेचर जल की 400 बोतलों सहित भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की गई।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए