गैस कटर से एटीएम काटकर बदमाश ले उड़े लाखों रुपये, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें

हरियाणा के अंबाला शहर में बदमाशों की हिमाकत बढ़ती जा रही है. अंबाला-दिल्ली हाईवे पर शाहपुर में स्थित इंडियन बैंक एटीएम को तोड़कर लुटेरों ने लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर डाले. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद सीआईए और अन्य टीमों ने मौके पर मुआयना किया.


पुलिस के मुताबिक, लुटरों ने इंडियन बैंक के एटीएम से 9 लाख 13 हजार रुपये पर हाथ साफ किया. वारदात को अंजाम देने आए बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए. हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से बैंक में एक सिक्योरिटी गार्ड रखा गया है लेकिन बीती रात पथरी का दर्द होने के कारण वह गुरुद्वारे के कमरे में सो गया. जब सिक्योरिटी गार्ड ने वापस आकर देखा तो एटीएम का शटर टूटा पड़ा था.


 


यही नहीं, वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने सीसीटीवी फुटेज को पूरी तरह से तोड़ दिया और वहां लगे कैमरे की तारें काट दीं. इसके बाद बैंक मैनेजर ने  इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने एटीएम को कटर से काटा और इसके बाद उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ करके रफू चक्कर हो गए. वारदात के बारे में बताते हुए एसएचओ पड़ाव थाना देवेंद्र सिंह ने बताया कि एटीएम की वारदात देर रात की है. अपराधी गैस कटर से एटीएम को काटकर एटीएम में रखे हुए 9 लाख 13 हजार रुपये लेकर फरार हो गए हैं.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए