कोरोना देश में:मरीजों का आंकड़ा 49 लाख के पार, सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा- 2024 तक दुनिया में हर किसी को वैक्सीन नहीं मिल सकती; देश में अब तक 80 हजार से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 49 लाख के पार हो गया। 24 घंटे में 81 हजार 731 लोग संक्रमित पाए गए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 49 लाख 26 हजार 734 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 38 लाख 56 हजार 157 लोग ठीक भी हो चुके हैं। सोमवार को 79 हजार 113 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।


अभी 9 लाख 89 हजार 234 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते 80 हजार 827 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1 हजार 73 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।


2024 तक दुनिया में हर किसी तक नहीं पहुंच सकेगी वैक्सीन
वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि 2024 के अंत तक दुनिया में हर किसी के लिए कोरोना वायरस का वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकेगा। पूनावाला ने कहा कि फार्मा कंपनियां उत्पादन क्षमता में तेजी से वृद्धि नहीं कर रही हैं। इसके चलते दुनिया में सभी को वैक्सीन लगाने में 4-5 साल लग सकते हैं।


कोरोना अपडेट्स :




  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि देश की राजधानी में हर 10 लाख की आबादी में 3 हजार लोगों की जांच हो रही है। ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। उन्होंने विधानसभा में बताया कि अब तक राजधानी में 21 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। ये शहर की आबादी का कुल 11% हिस्सा है। हर दिन यहां 60 हजार लोगों का टेस्ट हो रहा है। दिल्ली की आबादी 2 करोड़ है।

  • दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इससे पहले दिल्ली के तीन अन्य विधायक गिरीश सोनी, प्रमिला तोकस और विशेष रवि भी संक्रमित हो चुके हैं। सिसोदिया समेत तीनों विधायक सोमवार को विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाए।

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को लोकसभा में कहा- देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से हम देश में करीब 29 लाख कोरोना के मामले और 78 हजार मौतें कम करने में मदद मिली।

  • दिल्ली में सोमवार से अनलॉक 4.0 के तहत जिम और योगा सेंटर खुल गए। पहले दिन ही दिन बड़ी संख्या में युवा जिम करने पहुंचे।

  • ओडिशा में 29 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो जाएगा। स्पीकर एसएन पात्रो ने आदेश दिया है कि सभी विधायकों, अफसरों को कोविड-19 टेस्ट कराना होगा।

  •  



Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए