कोरोना के बाद फिर से बसें चालू:भोपाल में बैरागढ़ चीचली से सीहोर नाके तक लो-फ्लोर बसों में सफर आज सुबह 7 से शुरू; बिना मास्क के यात्री बसों में नहीं बैठ पाएंगे

लॉकडाउन के कारण बंद हुई लो-फ्लोर बसों का संचालन एक बार फिर शुरू कर दिया गया। गुरुवार से एसआर-1 रूट पर छह जबकि एसआर-1ए रूट पर तीन बसों को चलाया जा रहा है। खास बात यह है कि बसों का संचालन सुबह सात से शाम सात बजे तक ही होगा। यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों की टाइमिंग और संख्या में इजाफा किया जाएगा। बसों में सफर करने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। बिना मास्क पहने यात्रियों को बसों में प्रवेश ही नहीं दिया जा रहा।


लॉकडाउन लगते ही महानगर में बस सेवा बंद कर दी गई थी। इसके बाद जुलाई में जुलाई भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने रूट एसआर-1 पर पांच बसों का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन, तक महज 15 प्रतिशत यात्री ही मिले थे। ऐसे में बसों के संचालन पर होने वाला खर्चा भी नहीं निकल पाया था और कुछ दिन के बाद बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। बीसीएलएल को अनुमान है कि 25 से 30 प्रतिशत यात्री मिलेंगे।


कांटेक्ट लैस टिकिटिंग पर जोर
कोरोनावायरस का संक्रमण ना फैले इसको ध्यान में रखते हुए सफर के दौरान कांटेक्ट लैस टिकिटिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन करने वाली भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने चलो एप के माध्यम से चलो बस कार्ड, मोबाइल टिकिट ऑन चलो एप, सुपर सेवर प्लान ऑन चलो एप, क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा भी दी जाएगी।


यात्रियों को होगी परेशानी
लो-फ्लोर बस से सफर करने वाले यात्रियों को उक्त रूट के अलावा दूसरे रूट की बसें नहीं मिलने के कारण अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है। जैसे किसी यात्री को कोलार से नेहरू नगर जाना है तो वह बस से न्यू मार्केट तक तो पहुंच जाएगा, लेकिन उसे न्यू मार्केट से नेहरू नगर के लिए बस सुविधा नहीं मिलने से परेशानी होगी।


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए