कोरोना के नाम पर प्रशासन ने कर दिया था सील, चार इमली की मुख्य एंट्री से बैरिकेड हटे 15 हजार से ज्यादा लोगों का रास्ता खुला

राजधानी के पॉश इलाके चार इमली से शुक्रवार को सीबीआई कार्यालय तिराहे पर लगे बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं। इससे 15 हजार से ज्यादा लोगों का रास्ता खुल गया है। अब तक लोगों को बिट्‌टन मार्केट या माता मंदिर रोड से होते हुए जाना पड़ रहा था।


यहां से दिनभर में करीब 15 हजार लोग गुजरते हैं। कोरोना का हवाला देकर प्रशासन ने चार इमली क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया था। सिर्फ पांच नंबर स्टाप के सामने से ही आने और जाने की व्यवस्था थी।


अब लोग यहां से पांच नंबर, शिवाजी नगर, 1250 सहित मंत्रालय आदि के लिए सीधे निकल सकेंगे। पांच नंबर की ओर से आने वाले लोग कोलार रोड आदि स्थानों के लिए निकल सकेंगे।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए