राजधानी के पॉश इलाके चार इमली से शुक्रवार को सीबीआई कार्यालय तिराहे पर लगे बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं। इससे 15 हजार से ज्यादा लोगों का रास्ता खुल गया है। अब तक लोगों को बिट्टन मार्केट या माता मंदिर रोड से होते हुए जाना पड़ रहा था।
यहां से दिनभर में करीब 15 हजार लोग गुजरते हैं। कोरोना का हवाला देकर प्रशासन ने चार इमली क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया था। सिर्फ पांच नंबर स्टाप के सामने से ही आने और जाने की व्यवस्था थी।
अब लोग यहां से पांच नंबर, शिवाजी नगर, 1250 सहित मंत्रालय आदि के लिए सीधे निकल सकेंगे। पांच नंबर की ओर से आने वाले लोग कोलार रोड आदि स्थानों के लिए निकल सकेंगे।