सुसाइड:भेल के रिटायर्ड इंजीनियर के बेटे ने फांसी लगाई; पिता बोले- मानसिक तौर पर परेशान रहता था बेटा

न्यू फोर्ड कॉलोनी स्थित मकान की पहली मंजिल पर भेल के रिटायर्ड इंजीनियर के बेटे ने बुधवार दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। न्यू फोर्ड कॉलोनी, अवधपुरी निवासी हरिराम जायसवाल भेल के रिटायर्ड इंजीनियर हैं। वे यहां दो बेटों और पत्नी के साथ रहते हैं। थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि छोटा बेटा एक प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि 36 वर्षीय बड़ा बेटा सुभाष चंद्र कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करते थे।


रविवार दोपहर सुभाष ने घर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में फांसी लगा ली। दोपहर डेढ़ बजे परिजन जब कमरे पर पहुंचे तो सुभाष को पंखे पर लटका देखा। मौके पर पहुंची पुलिस को सुभाष के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पिता ने पुलिस को बताया है कि सुभाष मानसिक तौर पर परेशान रहते थे। उनका दिल्ली के डॉक्टर से भी इलाज करवाया गया था। फिलहाल परिजन भी खुदकुशी की वजह नहीं भांप पाए हैं।


जेल से छूटे युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी
सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में जीतेंद्र मीणा (26) ने जान दे दी। पुलिस के मुताबिक उसने छोटे भाई को कॉल कर कहा कि मैंने जहर खा लिया है। आखरी बार बात कर रहा हूं। पुलिस ने बताया कि 20 दिन पहले ही जितेंद्र जेल से छूटा था। उस पर नाबालिग से ज्यादती का आरोप लगा है। इसके बाद से ही वह गुमसुम रहता था। ग्राम देहरी निवासी जितेंद्र मंगलवार सुबह शौच के लिए घर से निकला और जहर खा लिया था।


निशातपुरा में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
निशातपुरा पुलिस के मुताबिक गोया कालोनी में 21 वर्षीय बंटी राजपूत बहन के साथ रहता था। मंगलवार शाम सात बजे बंटी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयानों के बाद ही कारणों का खुलासा होगा।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए