उड़ीसा से ट्रक में बनाए केबिन में लाते थे गांजा, गंध न आए इसलिए करते थे स्प्रे

कोतवाली पुलिस ने उड़ीसा से गांजा लाकर जिले में कई जगह सप्लाई करने वाले आरोपियों को लश्करपुर के पास पकड़ लिया। आरोपी ट्रक से 2 क्विंटल गांजा लेकर आए थे और अपने ग्राहक को देने वाले थे। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 20 लाख है। खासबात ये है कि ट्रक के हिस्से में एक गोपनीय केबिन बनवाया था और उड़ीसा से इस केबिन में गांजा छिपाकर लाते थे। बीच-बीच में गांजे पर स्प्रे करते थे ताकि इसकी गंध चैकिंग के दौरान ना आए। केबिन पर तिरपाल ढांक देते थे इस वजह से चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर भी नहीं पड़ती थी। सीएसपी विकास पांडे और कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने बताया कि गुजरात के नंबर वाले ट्रक की जानकारी लश्करपुर पुलिया के पास मिली थी। जब घेराबंदी करके पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ट्रक से कूदकर लश्करपुर की तरफ भागने लगे और एक आरोपी जीवाजीपुर की तरफ भाग गया। बक्सरिया निवासी संतोष लालवानी उफ पप्पन सिंधी, पीतल मिल कान्वेंट स्कूल के सामने रहने वाले महेंद्र उर्फ टिंगी यादव और ट्रक चालक सूरत निवासी शिवप्रसाद राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी महेंद्र यादव और संतोष लालवानी पर हत्या और जानलेवा हमले के प्रकरण भी दर्ज हैं। दो साल पहले महेंद्र ने अपने दामाद को मौत के घाट उतार दिया था। बेटी ने लव मैरिज की थी और इस बात से महेंद्र नाराज था और उसने दामाद को पेट्रोल डालकर खेत में जिंदा जला दिया था। ड्रग्स माफिया ने गलियों में शुरू कर दी सप्लाई: शहर में गांजा से ज्यादा ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। इसमें 14 साल से लेकर 22 साल के युवक चपेट में हैं। विदिशा शहर में करीब दो दर्जन स्थानों पर ड्रग्स सप्लाई के सेंटर बन चुके हैं।


पुलिस सूत्रों के अनुसार विदिशा में उड़ीसा से रायसेन के रास्ते से थोक में गांजा आता है। यहां से आसपास के गांव और कस्बों में गांजा पहुंचाया जाता है। गांजे का धंधा करने वालों ने आपस में एक ग्रुप बना रखा है। एक ग्रुप गांजा मंगाता है और इसके बाद बाकी लोगों को बेच देता है। इसके बाद गांजा फुटकर में बेचा जाता है। हर महीने विदिशा से करीब 10 क्विंटल अवैध ढंग से उड़ीसा से आता है। फुटकर में 10 रुपए से 25 रुपए की एक पुड़िया गांजा बेचने का काम गलियों में रहने वाले ग्रुप के सदस्य करते हैं।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए