यूपी: कुपोषित बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष योजना, मुहैया करवाई जाएगी गाय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुपोषित बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष योजना शुरू करने का आदेश दिया है. इस योजना के तहत कुपोषितों को गाय मुहैया कराई जाएंगी. साथ ही गाय के भरण-पोषण के लिए भी भुगतान किया जाएगा.


कुपोषण से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नई योजना की शुरुआत करने का आदेश दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए अनोखी योजना की शुरुआत करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत गाय मुहैया करवाई जाएगी.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की शिकायत है, उन्हें एक गाय उपलब्ध कराई जाए. इसके लिए उन्हें भुगतान भी किया जाए. सीएम योगी ने कहा कि गाय के भरण-पोषण के लिए हर महीने 900 रुपये का भुगतान भी किया जाए.


इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार ऐसे परिवार वालों को किचन गार्डन बनाने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी ताकि उनको और उनके परिवार को पोषण वाले खाद्य पदार्थ मिल सकें.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए