कोरोना:11वें दिन राजधानी में मरीजों की संख्या 300 पार; 305 संक्रमित, नौ मौतें, सबसे ज्यादा 30 केस कोलार में

राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। रविवार को कोरोना से नौ मौतें हुईं और 305 नए संक्रमित बढ़े। लगातार 11वें दिन भोपाल में 300 से ज्यादा पॉजिटिव केस बढ़े हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद भी शहर में कंटेनमेंट जोन नहीं बढ़ाए गए। रविवार को सबसे ज्यादा 30 संक्रमित केवल कोलार रोड पर निकले। इनमें प्रियंका नगर में तीन संक्रमित मिले। दानिश कुंज में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अरेरा काॅलोनी में एक ही घर में पांच पॉजिटिव मिले। अरेरा काॅलोनी में 14 और हाेशगाबाद रोड के 16 केस रहे।


संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब कुल संक्रमित भी 33 हजार 933 हो गए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह से रिकवरी रेट में शनिवार के मुकाबले रविवार को तीन प्रतिशत की गिरावट आई है। इधर, प्रदेश में करोना के 1514 नए केस बढ़े। इसी के साथ एक्टिव केस भी 14,974 पर पहुंच गए हैं। हालांकि रविवार को प्रदेश में संक्रमित अपेक्षाकृत कम निकले और स्वस्थ्य होने वालों की संख्या भी 1508 रही।


पॉजिटिव बढ़ने से निर्माण भवन का सर्कल-2 सील
लोक निर्माण विभाग के दफ्तर निर्माण भवन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से सर्कल-2 को सील कर दिया गया है। यहां अलग-अलग विंग में लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। सर्कल-2 के अलावा केपिटल जोन और ब्रिज डिवीजन में भी संक्रमित निकले हैं। मंत्रालय में भी अब तक कुल 93 मामले निकल चुके हैं।


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए