सूरज नगर स्थित वन निधि नर्सरी में अनुमति से अधिक पेड़ काटने का मामला सामने आया है। इस मामले में निगम की दो टीमों ने मौका मुआयना कर अलग-अलग रिपोर्ट दी। एक टीम ने पेड़ों की अवैध कटाई होना पाया जबकि दूसरी टीम ने अनुमति के मुताबिक ही पेड़ कटने की रिपोर्ट दी है। जिम्मेदार कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने में जुटे हैं। दरअसल, नर्सरी में लगे 16 पेड़ काटने की अनुमति के लिए 20 अक्टूबर को निगम की उद्यान शाखा में आवेदन किया गया था। उद्यान शाखा की एक टीम ने नर्सरी में 50 से ज्यादा पेड़ कटना पाया है।
दो जांच टीमें, रिपोर्ट अलग-अलग
कार्रवाई पर सवाल इसलिए हैं, क्योंकि जिस टीम को सर्वे के लिए भेजा गया था उसकी रिपोर्ट को अनदेखा कर दूसरी टीम की रिपोर्ट के आधार पर क्लीन चिट दी जा रही है। पहली टीम की रिपोर्ट में पेड़ ज्यादा काटना पाया गया। वहीं, आवेदनकर्ता दिनेश अग्रवाल का कहना है कि जितनी अनुमति थी, उतने ही पेड़ काटे हैं।