भोपाल कलेक्टर का कोरोना अलर्ट:शादी समारोह में अपनत्व प्रदर्शित न करें; लोग दूल्हा-दुल्हन को छूने से बचें, ऑनलाइन भेजे गिफ्ट और शगुन

कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है और लोगों को सतर्क किया जा रहा है। मंगलवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने शादी-विवाह और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि प्रेम और अपनत्व प्रदर्शित करने से बचें। समारोह में दूल्हा-दुल्हन को छूने से लोगों को बचने की सलाह दी गई है।


कलेक्टर के निर्देशानुसार, संभव हो तो खुली हवा वाले स्थान पर ही कार्यक्रम करें। वैवाहिक स्थल के प्रवेश स्थान पर हाथ धोने या सैनिटाइजर की व्यवस्था करें। विवाह स्थल पर जगह-जगह कोविड-19 के निर्देशों को लगाया जाए। इसमें कहा गया है कि मोबाइल, गाड़ी की चाबी का इस्तेमाल न करें। गिफ्ट और शगुन ऑनलाइन भेजने को कहा गया है। वैवाहिक कार्यक्रम में छह फीट की दूरी बनाकर रखें। बातचीत करने से भी बचें।


वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए कलेक्टर के नए दिशा निर्देश :




  • वैवाहिक स्थल पर लगे कुर्सियां, सोफे और सीट कवर कालीनों को नियमित रूप से बदले या साफ कराएं। सीढ़ियों के हैंडल छूने से बचें।

  • इंटरनेट के माध्यम से विवाह का लाइव टेलीकास्ट करें और विवाह स्थल पर भी स्क्रीन से प्रसारण करें जिससे विवाह मंडप में अधिक लोग एकत्र ना हों।

  • भोजन के लिए 6 फीट की दूरी पर बैठकर खाने की व्यवस्था करें।

  • विवाह समारोह में लोग कम से कम समय के लिए रहें, अपना वाहन स्वयं पार्क करें, अपना मास्क और सैनिटाइजर स्वयं लेकर जाएं।

  • रिटर्न गिफ्ट को खोलने से पहले किसी खुली हवादार जगह पर रख दें।

  • विवाह स्थल पर किसी वस्तु, कुर्सियों आदि को छूने से बचें।

  • वायरस को फैलने से रोकने के लिए जोर-जोर से बोलने और हंसने से बचें, समूह बनाने या बातचीत करने से बचें।

  • नवयुगल जोड़े को दूर से ही आशीर्वाद और शुभकामनाएं दें। प्यार प्रदर्शित करने से बचें और छूएं नहीं।

  • बहुत से वैवाहिक कार्यक्रमों में मित्रों और रिश्तेदारों के साथ नाचने, गाने का रिवाज है ऐसे में एक ही माइक सब के द्वारा प्रयोग करने से बचें।



Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए